भीमताल झील, पर्यटन दर्शनीय स्थल (Bhimtal lake)

 

भीमताल - जहां हैं निर्मल झील और पवित्र मंदिर

 

उत्तराखंड भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है। यह ऋषिकेश, नैनीताल, मुनस्‍यारी  और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जैसे प्रसिद्ध स्थलों का घर है। ऐसा ही एक नैनीताल जिले का शहर भीमताल है, भीमताल नैनीताल से 22 किलोमीटर की दूरी तथा समुद्र तल से 1370 मीटर ऊंचाई पर स्थित है । भीमताल में नौकुचियाताल , भीमताल , सातताल  नलदमयंती एवम् मालनिय ताल काफी प्रसिद्ध है | आज हम आपको इस पोस्ट में इन सभी ताल में से सर्वप्रसिद्ध ताल “भीमताल के बारे में जानकारी देने वाले है |

 

भीमताल का इतिहास


 

भीमताल उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में काठगोदाम से 10 किलोमीटर उत्तर की ओर एक त्रिभुजाकर झील है | इस ताल की लम्बाई 1674 मीटर , चौड़ाई 447 मीटर , और गहराई 15 से 50 मीटर तक है | भीमताल उत्तराखंड का सबसे बड़ा ताल माना जाता है तथा “नैनीताल झील से भी अत्यधिक बड़ा ताल है | नैनीताल झील की तरह भीमताल झील के भी दो कोने है , जिन्हें मल्लीताल और तल्लीताल कहते है और यह दोनों कोने आपस में सडक से जुड़े हुए है | इस स्थान से गौला नदी निकलती है जो कि आगे हल्द्वानी से बहते हुए रामगंगा नदी में मिल जाती है | भीमताल झील का नाम एक पौराणिक चरित्र भीम पर पड़ा था, कहते हैं कि पाण्डु – पुत्र भीम ने भूमि को खोदकर यहाँ पर विशाल ताल की उत्पति (खोज) की थी । वैसे यहाँ पर भीमेश्वर महादेव का मन्दिर है । जिसके के बारे में कहा जाता है कि जब भीम अपने भाईयों के साथ वनवास के दौरान यहां आएं थे, उस समय इस मंदिर का निर्माण किया गया था। वर्तमान मंदिर 17 वीं शताब्दी में, बज़ बहादुर (1638-78 ईस्वी), चांद वंश के राजा और कुमाऊं के राजा द्वारा बनाया गया था।

 

 

इस ताल के बीच में टापू “भीमताल जलजीवशाला (Fish Aquarium)” के रूप में इस्तेमाल होता है | जिससे इस ताल की शोभा अत्यधिक बढ़ जाती है |

 

 


भीमताल क्या कर सकते है


 

भीमताल झील पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। आप भीमताल झील में बोटिंग का मजा ले सकते हैं और झील के केंद्र में द्वीप पर भी जा सकते हैं जहाँ आप केवल बैटिंग के माध्यम से पहुँच सकते हैं। यहां आप गर्ग पर्वत भी देख सकते हैं जो गार्गी नदी का स्रोत है। भीमताल की पहाड़ियों के चारों ओर घूमना आपको एक शानदार अनुभव दे सकता है क्योंकि यहां के जंगल बहुत घने हैं जो पक्षी देखने और फोटोग्राफी के लिए एक आदर्श स्थान हैं। भीमताल में नौकुचियाताल , भीमताल , सातताल  नलदमयंती एवम् मालनिय ताल है जहाँ की सैर करने के लिए पर्यटकों अवश्य जाना चाहिए। भीमताल झील कई प्रवासी पक्षियों का घर है और यह झील पक्षी देखने के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में कार्य करती है । यहाँ पर ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं।

 

 

भीमताल घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय

 

 

भीमताल जाने के लिए सबसे अच्छा समय गर्मियों के समय है, वैसे तो आप यहां की यात्रा साल भी कभी भी कर सकते हैं। गर्मियों में ठंडी हवा और गर्मी का मिश्रण होता है। अगर आप भीमताल का पूरा आनंद लेना चाहते हैं तो मार्च से जून और सितंबर से दिसंबर के दौरान यात्रा कर सकते हैं। सर्दियाँ यहां बेहद ठंडी होती हैं, लेकिन यह समय बर्फ से ढके पहाड़ों और भीमताल की प्राचीन झीलों को देखने के लिए अच्छा समय है। मानसून का पूरे स्थान को हरे-भरे हरियाली से ढंक देता है।

 

 

भीमताल से जुडी अन्य जानकारी


 

कैसे पहुंचे – भीमताल  काठगोदाम से अल्मोड़ा जाने वाले रास्ते पर पड़ता है इसलिए यंहा आने के लिए बस दिल्ली, काठगोदाम नैनीताल से आसानी से मिल जाती है | वही नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर एयरपोर्ट है , जो की भीमताल से लगभग 58 km दूर है | एयरपोर्ट से आप टैक्सी करके भीमताल पहुँच सकते है |

नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम , भीमताल से 30 किमी की दूरी पर स्थित है । काठगोदाम तक आप ट्रेन से पहुच सकते है | उसके बाद आगे का सफ़र आपको टैक्सी, बस के द्वारा तय करना होगा जो की लगभग 30 km होगा |


 

 

 

लेखक - दीपक सिंह नेगी (उत्तराखण्ड)

 

 

 

 

 

 

 

Vibrant Uttarakhand

वाइब्रेंट उत्तराखंड "भगवान की भूमि" संस्कृति, मूल्यों, प्रेम, भक्ति, विरासत, अनुष्ठानों, जड़ों, विविधता को प्रदर्शित करने के बारे में है, जो देवभूमि उत्तराखंड को एकजुट करती है। हम "देवभूमि उत्तराखंड" से जुड़े मुख्य मुद्दों को भी दिखाने की कोशिश करेंगे और समय-समय पर व्यक्तिगत अनुभवों को भी पोस्ट करेंगे, जो उत्तराखंड पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हमारे पास उत्तराखंड में थे। साथ ही इस ब्लॉग का उद्देश्य नवोन्मेषी विचारों के युवाओं को बताना है जो उन्हें अपने भविष्य और अपने स्वयं के स्थानों पर अपना कैरियर बनाने में मदद करेंगे।

1 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

  1. Thanks for sharing this blog with us, Bhimtal is beautiful place and we visited bhimtal last month but never new history or much deep details about bhimtal lake even tour guide didnt told us about these details. It's good to add this to our travel vlog thanks once again for this writeup

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने